शनिवार, 21 अगस्त 2021

रैखिक बीजगणित के अध्ययन को आप अपने कैरियर में कैसे उपयोग कर सकते हैं?

लीनियर अलजेब्रा का अनुप्रयोग बहुत ही व्यापक है। कोई विद्यार्थी कला अथवा विज्ञान विषय से स्नातक करे, उसे रैखिक बीजगणित अवश्य ही पढ़ना पड़ता है। कला के अंतर्गत अर्थशास्त्र में इसका व्यापक उपयोग होता है। इसी तरह कम्प्यूटर विज्ञान और अन्य इंजीनियरिंग विषयों में इसका उपयोग है। इसके व्यापक उपयोग के कारण सभी स्नातक स्तर के कोर्सेस में रैखिक बीजगणित को एक सेमेस्टर में विद्यार्थियों द्वारा पढ़ना अनिवार्य माना जाता है।

कैरियर के ऐसे क्षेत्रों में जहाँ गणितीय मॉडल का अनुप्रयोग होता है, रैखिक बीजगणित सहायक है।
डाटा विश्लेषण आधुनिक युग में व्यापार और अनुसंधान में निरन्तर किया जाता है और प्रीडिक्टिव मॉडल में अरैखिक कारकों के कारण जब मॉडल जटिल हो जाता है, रैखिक बीजगणित सहायता करता है।

किसी भी नॉन लीनियर मॉडल को लीनियर मॉडल में परिवर्तित कर देने पर विश्लेषण सरल हो जाता है।


सांख्यिकी जैसे अनुप्रयोगात्मक गणित में इसका बहुत उपयोग हुआ है। आंकड़े के विश्लेषण में यह महति भूमिका निभाता है। इसके अलावा विज्ञान की किसी भी शाखा में आंकड़ों के रैखिक मॉडल में इसका उपयोग होता ही है। लीनियर ट्रांसफॉर्मरमेशन आदि के उपयोग कम्प्यूटर नेटवर्किंग, कम्प्यूटर ग्राफ़िक्स व अन्य क्षेत्रों में होते हैं इत्यादि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें