बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

हँसती है दुनिया गर

खुदगर्ज
- by Shrishesh
गम गुल खिलते हैं दुखों के महकने के लिए शमां पे जाते है परवाने प्रेमाग्नि में जलने के लिए आधी काली रात में दिल जलता है उजाले के लिए मयकशी में हाथ उठता है पैमाने साकी के लिए इस हमपरस्त ज़माने में जिए तो क्या जिए हँसती है दुनिया गर आंसू आप अपना पिए कोई नहीं जानता है दर्द ए दिल का मर्ज औरों को क्या कहें खुदगर्ज जब अपने बने हैं बेदर्द अच्छा है जो राजेदिल है वो राज़ न कहूं अच्छा है इक दर्द सीने के पास है वरना इस ज़माने में कौन मरते दम साथ है । " श्रीशेष " (अतीत के झरोकों से )
© अजीत कुमार, सर्वाधिकार सुरक्षित।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें