बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

हमदर्द

अपना यहां पर कोई नहीं है
- by Shrishesh
सांझ हुई और सूरज डूबा चारों तरफ अंधेर हुई! रात हुई और तारे टूटे दिल में कहीं पर शोर हुई! अंधियारे के इस आंगन में बारिश भी घनघोर हुई! अपना यहां पर कोई नहीं है, अपने भी अपने नहीं! दिन के उजाले में जो दिखते हैं रात अंधेरे में छपते हैं! संप्रति के अपने भी आगत के सपने बनते हैं! दिल ही निज हमदर्द है शेष जहां बेदर्द है! सच मायने में कुछेक छोड़ शेष जहां कमज़र्फ़ है!! (अतीत के झरोखों से)
© अजीत कुमार, सर्वाधिकार सुरक्षित।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें